What is SEO and How Does it Work? सर्च इंजन Optimization क्या होता है – Black Hat SEO vs White Hat SEO-/ SEO काम कैसे करता है – Explained By Ainesh Kumar
![]() |
Seo kya hai |
आप ने SEO को कही न कही सुना होगा अगर आप इस जगह नए है तो जैसे की Internet पर या फिर किसी दोस्त से या फिर कही Digital Marketing,इत्यादि।
आप के मन में भी सवाल तो आया ही होगा की आखिर ये Seo क्या है , ये काम कैसे करता है , इसके करने से क्या होता होगा,इत्यादि।
अगर आप को इस सब के सवाल जानने है, तो बस आप को शुरू से लेकर अंत तक रहना है, आप सब कुछ बहुत ही आसान भाषा में समझ जायेंगे।
तो बिना देर किये आइये शुरू करते है …Let’s Get Started…
दोस्तों ये तो सभी जानते है की SEO का पूरा मतलब Search Engine Optimization होता है।
SEO किसी भी Website की Ranking Increase करने के लिए किया जाता है। ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना जरुरी है।
Actually, SEO का सीधा संबंध Search Engine से होता है,इस स्तिथि में जब आप SEO करते है तब आप के द्वारा लिखी हुई Website को SEO, Search engine में Top पर लाने की कोशिश करता है ताकि आप के Website पर Traffic Increase हो सके और आप के भी Website Search Engine में 1st Page पर दिख सके।
इस स्थिती में,हम जो TAG इस्तेमाल करते है ,Article लिखते वक्त वही हमे मदद करता है Top पर आने के लिए। Example के लिए ….मैंने इस ब्लॉग में कुछ Tag इस्तेमाल किया है जैसे seo क्या है, how does seo work , White Hat SEO और Black Hat SEO, इत्यादि। बड़ी – बड़ी कम्पनीज भी अपना एक Website बनाते है ताकि वो अपना Service दे सके और अपना Product भी अच्छी दामों पर बेच सके। परन्त्तु अगर कोई लोग उनके Website पर Visit ही नहीं करते है तो उनके Product कैसे बिकेंगे। इसीलिए वो और हम लोग जो अपने Website को Top Rank पर लाना चाहता है उसे SEO करना पड़ता है।
ताकि हमारा भी वेबसाइट सर्च इंजन के Ranking में Top 10 पर आ सके। क्योकि, आप भी जानते है जब हम कुछ ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो हम सिर्फ Google द्वारा दिया हुआ 1 या 2 Page ही देखते है बाकि हम देखते ही नहीं।
Search Engine में Top 1 और 2 पर आने का मतलब ही है की आप की Website,Google की नजरों में महान है।
![]() |
Top Rank On Google Search Engine |
अगर आप Seo को एक लाइन में समझना चाहते है तो आप यह जान ले कि Google वही Content को पसंद करता है जिसे User पढ़ना पसन्द करते है। जिसे वह Content अपने आप First Page पर चला जाता है। और अगर पसंद नही करते तो धीरे- धीरे नीचे चला जाता है। यह Google Seo का सबसे Important Factor है।
यह भी पढ़े:-What is backlink in hindi- बैकलिंक क्या होता है और बैकलिंक्स के लिए क्यों जरुरी है- Backlinks se blog ke ranking kaise- seo ke liye backlinks kaise banaye
SEARCH ENGINE क्या होता है ???
दोस्तों इसकी Popularity का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है की जब भी आप को कोई जानकारी चाहिए होती है तो आप Direct Google पर Search करते है और उस वक्त इस Search Engine अपने Rules या SEO की भाषा में कहे तो Algorithms की सहायता से आप को वो Knowledge वाला Page ला कर देते है, जिस चीज़ के लिए आप उस वक्त Google किये है।
Search Engine कैसे काम करता है – In Hindi
- CRAWLING
- INDEXING और
- RANKING
SEO के प्रकार = Types Of SEO
- On Page SEO
- Off Page SEO
On Page SEO से हमारे Website पर Organic Traffic आते है। On Page SEO के तहत हम अपने Website को SEO के Rules के हिसाब से Setup करते है और इसी तरह के प्रक्रिया को On Page SEO कहा जाता है।
- URL Structure
- Meta Tags
- Title Tags
- Website Structure
- Google Sitemap
- HTML Source Code
- Social Media Button
- Google Analytics &
- Highlighted Important Keywords
1. Social Networking Sites
- Facebook Page
- Facebook Group.
2. Social Bookmarking Sites
- Tumblr
- Diggo &
3. Video Sharing Site
4. Photo Sharing Site
5. Search Engine Submission
6. Forum Posting
7. Blog Commenting
8. Blog Directory Submission
9. Quora &
10. Questioning & Answering Site
SEO Techniques ke PRAKAR = Types Of SEO Techniques
1. White Hat SEO
2. Black Hat SEO
WHITE HAT SEO
संक्षेप में, यह किसी साइट को अनुकूलित करने के सही, नैतिक तरीके को संदर्भित करता है।
लेकिन आपको क्या मतलब है, इसके बारे में अधिक ठोस विचार देने के लिए, एक White Hat की रणनीति निम्नलिखित 2 मानदंडों को पूरा करती है।
1. यह खोज इंजन दिशानिर्देशों का अनुसरण करता है।
White Hat SEO की सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत परिभाषा यह है कि यह Google के वेबमास्टर दिशानिर्देशों का पालन करता है।
ये वे नियम हैं जो Google ने किसी साइट को अनुकूलित करने के उचित तरीके को परिभाषित करने के लिए निर्धारित किए हैं।
और जब वे “नैतिक” SEO रणनीति की तरह दिखते हैं, तो वे थोड़ा विस्तार में जाते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से एक सरल विचार के साथ सम्मिलित किया जा सकता है: यह हेरफेर नहीं होगा।
इसलिए, सामान्य तौर पर, यदि आप रैंकिंग में हेरफेर करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं या Google के एल्गोरिथ्म को धोखा नहीं दे रहे हैं, तो आप संभवतः उनके दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं और White Hat SEO का उपयोग कर रहे हैं।
2. यह एक मानवीय दर्शकों पर केंद्रित है।
White Hat SEO में वे परिवर्तन करना शामिल हैं जो किसी साइट के आगंतुकों के लिए फायदेमंद होते हैं।
और जब आप मानते हैं कि Google की सर्वोच्च प्राथमिकता अपने उपयोगकर्ताओं को सर्वोत्तम संभव परिणाम प्रदान करना है, तो यह समझ में आता है कि यह SEO करने के लिए “सही” तरीके का एक अनिवार्य घटक है।
सौभाग्य से, सबसे प्रभावी SEO रणनीतियों में से कई पहले से ही ऐसे कदम उठाते हैं जो उस अनुभव को बेहतर बनाते हैं जो एक साइट अपने आगंतुकों को प्रदान करती है।
उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को प्रकाशित करने और पृष्ठ लोड समय में सुधार करने जैसी रणनीति उपयोगकर्ताओं को किसी साइट से मिलने वाले मूल्य में सुधार करती है, और जिस आसानी से वे इसे नेविगेट कर सकते हैं उन्हें, Google द्वारा अनुमोदित रणनीतियाँ।
BLACK HAT SEO
1. यह खोज इंजन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है।
ब्लैक हैट रणनीति Google के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है, और कई मामलों में, इन दिशानिर्देशों में सीधे संदर्भित होते हैं, क्योंकि आपको उन प्रथाओं का उपयोग नहीं करना चाहिए।
2. यह जोड़ तोड़ रणनीति पर निर्भर करता है।
जबकि White Hat SEO में उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के तरीके शामिल हैं, ब्लैक हैट SEO रैंकिंग में सुधार के लिए Google के एल्गोरिथ्म में हेरफेर करने पर निर्भर करता है।
मजेदार तथ्य
Google की बाजार हिस्सेदारी ~ 92% है। इसीलिए यह आपकी वेबसाइट को Bing, DuckDuckGo, या किसी अन्य वेब खोज इंजन के बजाय Google के लिए अनुकूलित करने का भुगतान करता है।
तो दोस्तों आज आप ने जाना की SEO क्या है, SEO क्यों जरुरी है,BLACK HAT SEO क्या होता है और WHITE HAT SEO क्या होता है।
आप Video के माध्यम से भी समझ सकते है वीडियो निचे दिया गया है…
अगर आप सब को इस ब्लॉग से कुछ सिखने को मिला है तो Please इसे दोस्तों और परिजनों में Share करे तथा मेरे Blog ( gyanvigyanfacts ) को भी follow करे।
Posted By Ainesh Kumar
इसे भी पढ़े:-
Hi Everyone, i hope you felt great while reading. Agar Aap Sab Ko Iss Article Se Kuch Sikhne Ko Mila Hai,To Please Iss Article Ko Bahut se Bahut Share Kare.
If You Have Any Query Pls Comment Below,Thank You.