Corona Update: कोरोना वायरस क्या है || इससे बचने का उपाय क्या है ( SARS CoV -2 ) || COVID-19 Information In Hindi
![]() |
Corona-Information-In-Hindi |
कोरोना वायरस को NOVEL CORONA VIRUS क्यों कहा जाता है।
कोरोना वायरस सबसे पहले जीवों में होते थे और मुख्यत चमगादड़ में लेकिन कुछ वज़ह से ये मानव सभ्यता में इसका रुपांतरित हुए और ये सब जग़ह फैल रहे है। कहते है कि चीन के WUHAN शहर के SEA फार्म से इस वायरस का फैलना हुआ सब जगहों पर ; चुकी इसे NOVEL CORONAVIRUS इस लिए कहा जाता है ,क्यूकि ये एक नया वायरस है। वैसे , इस वायरस के बारे में दिसंबर के महीने में पता चला और इसी वज़ह से इसे NOVEL CORONAVIRUS OR COVID-19 OR 2019-nCoV .
# क्या है कोरोना वायरस ???
zoonotic diseases की वजह से ये मानव सभ्यता में आ गए है ; और ये विश्व स्तर पर तेजी से फैल रहे है। चुकी , ये एक वायरस है जिसे एक माध्यम चाहिए आगे बढ़ने के लिए और इसी वज़ह से इस वायरस को INFECTIOUS AGENT क्यूकि इस एजेंट एक
माध्यम दिलवाता है ; जिस वज़ह से ये वायरस आगे बढ़ता है।
अगर हम इस कोरोना वायरस की बात करे तो ये वायरस नया है।
# THE CORONAVIRUS PANDEMIC ( विश्व महामारी) ???
जैसा की हम जानते है कि इस वायरस से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है ; और जहाँ से ये वायरस फैला है ,WUHAN ( CHINA ) शहर में ही 2000 से ज्यादा मृत्यु हुई है उस जगह तथा पूरी दुनिया से 6000 हज़ार से भी ज़्यादा मृत्यु कि ख़बर आई है। और ये इसी तरह से पुरे देश व विश्वस्तर पर फैलते जा रहे है। और इसी को देखते ही WHO (WORLD EALTH ORGANIZATION ) ने इस कोरोना वायरस को PANDEMIC( विश्व महामारी ) कहने लगे।
# कोरोना वायरस के क्या है लक्षण (SYMPTOMS ) ???
कोरोना वायरस के तो कई सारे लक्षण है ; लेकिन मुख्यत –
1. नाक का बहना (RUNNY NOSE)
2. गले में दर्द व ख़राश (PAIN और SORE IN THROAT)
3. साँस लेने में तकलीफ़ ( BREATHING PROBLEM )
4. बुख़ार का अनुभव ( FEVER )
5. सुखी ख़ासी (DRY COUGH )
6. सरदर्द ( HEADACHE )
7. थकान (EXTREME EXHAUSTION )
इत्यादि!
# कोरोना वायरस से कैसे बचें ???
PREVENTION IS BETTER THAN CURE!!!
वैसे तो इस कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई दवा नहीं है और कोई वैक्सीन भी नहीं है। पर इस से बचने के लिए कुछ उपाय है , जैसे :-
1. जिस व्यक्ति को ये कोरोना वायरस के शक लग रहा है ; तो उस व्यक्ति को कम से कम 7 दिन अकेले रहना चाहिए।
लेकिन जो व्यक्ति उस इंसान के साथ था पहले तो उसे भी कम से कम 14 दिन अकेले घर में रहना चाहिए।
2. अपने हाथो को अच्छी तरीके से कम से कम 14 सेकेंड तक HAND WASH व HAND SANITIZER से धोना चाहिए।
3. जब भी आप बाहर जाए तो MASK लगा कर ही जाए।
4. अपने हाथों से नाक और चेहरे पर हाथ ना फेरे और छुये क्यूकि ये चेहरे से भी प्रभाव डाल सकता है।
5. धूप में ज्यादा से ज्यादा रहे क्योकि धूप में नहीं रह सकते कोरोना वायरस।
6. लोगों से कम से कम 1 -2 मीटर की दुरी पर रहे।
7. बीमार लोगों के पास ना जाये।
8. और , आखिर में मै कहना चाउंगा कि आप सब कुछ दिनों के लिए घर पर ही रहे STAY HOME…STAY SAFE .
9. खासते और छींकते समय डिस्पोज़ेबल टिसू का इस्तेमाल करे।
10. अगर टिसू नहीं है तो खासते और छींकते समय अपने बाजू का इस्तेमाल करे।
11. टिसू के इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक दे।
12. पूरी तरह से पके मांस ही खाये मगर समुंद्री चीज़ से दूर रहे।
13. जीवित जंगली व पालतू पशु से दूर रहे , क्योकि इस से भी आप को ये वायरस हो सकता है।
14. SOCIAL दुरी बनाये रखे।
# अंतः में मैं एक तरीका बताऊंगा चित्र के जरिये की हाथ कैसे धोये और कितना देर धोये !!!
![]() |
how-to-wash-hands |
कृपया कर के इस वक़्त अपने बारे में तथा परिवार के बारे में सोचे और जॉब करते हो तो WORK FROM HOME के नियम को FOLLOW करे। इसी के साथ मैं Ainesh Kumar आशा करता हूँ की आप को इस आर्टिकल से कुछ जरुरी बाते पता चली होगी। अब आप से मै विदा लेता हूँ।
आपका धन्यवाद !!!
Posted By Ainesh Kumar
2 thoughts on “Corona Update: कोरोना वायरस क्या है || इससे बचने का उपाय क्या है ( SARS CoV -2 ) || COVID-19 Information In Hindi”