Unlock 4.0 Guidelines जारी : 1 से 7 September से क्या खुलेगा,क्या रहेगा बंद,जानिए सभी बातें-In Hindi
![]() |
unlock_4.0_guidelines |
नमस्कार दोस्तों मैं Ainesh Kumar आप सब का मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कुछ अलग बात करेंगे। आप जानते है की दुनिया कोरोना के महामारी के चपेट में है और लोग अपने काम धंधा पर डरते-डरते जाते है। और, भारत में भी कोरोना जोरो-शोरो पर है। भारत में रोज कोरोना के हजारों मरीज बढ़ रहे है। इसके अलावा लोग कोरोना के चपेट में आने के कारन अपनी जान भी दे रहे है। आज तो यह आलम है की लोग कोरोना के महामारी में फसते जा रहे है। देश में कोरोना के Cases काफी High हो चूका है करीबन 35 लाख मामले सामने आये है कोरोना Cases के India में यूँही बढ़ते मामले गंभीर हो सकते है। दोस्तों मैं आपको बता दूँ की मार्च के महीने में जब कोरोना के महामारी देश में फैल रहे थे तब Indian Government ने कई चरणों में Lockdown लगाए थे। और, इस LockDown की वजह से देश की आर्थिक गतिविधिया थम सी गयी थी। कई जगहों पर चरणबद्ध तरीके से LockDown लगाया गया था। देश के और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पे हवाई जहाज बंद कर दिया गया था। Buses, Trains और Metro जैसे सेवाएं बंद कर दी गयी थी। भारत सरकार ने आर्थिक गतिविधयों पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए देश में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रिक्रिया शुरू की।अब देश में 31 अगस्त को 3 अनलॉक की प्रक्रिया ख़त्म होगी और 4.0 की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
शनिवार को केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने Unlock 4 की Guidelines जारी की थी। इस अनलॉक प्रक्रिया में क्या-क्या बंद रहेंगे और क्या-क्या खोले जाएंगे आईये हम जानते है।
1 से 7 September से क्या खुलेगा,क्या रहेगा बंद,जानिए सभी बातें-In Hindi
इस अनलॉक 4.0 में कई प्रकार के छूट दिए जायेंगे और मंत्रालय ने घोषणा कर दी है की 7 सितम्बर से देश में Metro सेवा शुरू हो जायेगी इसके साथ-साथ और क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा आईये विस्तार से जानते है,
ग्रह मंत्रालय ले LockDown 4 को लेकर दिशानिदेश दिए है जिससे उन्होंने कई बातों पर जोर दिए थे उन्होंने यह भी कहा है की जिस जगह पर कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे है उस जगह पर 31 सितम्बर तक LockDown जारी रहेंगे।
आईये जानते है क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इस LockDown के Guidelines के हिसाब से ?
ये सब खोले जायेंगे, Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार
- Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार Metro ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से संचालित किये जायेंगे।
- Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार 21 सितम्बर से सामाजिक,राजनीतिक,मनोरंजक,खेल, और धार्मिक जैसे जगहों पर केवल 100 लोगों के साथ किये जा सकेंगे। उसी के साथ आपको Mask,Handwash ,Thermal Scanning और Social Distancing का भी पालन करना है।
- इस Guidelines के मुताबिक School, Colleges और अन्य शैक्षिणिक संस्थान 31 सितम्बर तक बंद रहेंगे, हालांकि 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दिए गए है।
- Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार,राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों से चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया है की 30 सितम्बर तक स्कूल,Colleges,शैक्षिणिक, Coaching जैसे संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों को ऑनलाइन Learning के लिए कहा जाएगा। और इसी से पढ़ाई होगी।
- मंत्रालय के द्वारा राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में 50 फीसदी तक Teaching और Non-Teaching स्टाफ को Councling और ऑनलाइन शिक्षित से सम्बंधित कार्यो के लिए स्कूल खोले जाने की मंजूरी।
- Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार Containment Zone के बाहर के एरिया के School के 9 से 12 कक्षा के छात्रों को अपने स्कूल के Teachers के अनुमति के अनुसार ही स्कूल जाने की सलाह मिल सकती है। ( की स्कूल खुलेंगे की नहीं )
- ग्रह मंत्रालय और नए अनलॉक 4. 0 के Guidelines के अनुसार 21 सितम्बर से Open Air Theatre खोले जा सकते है।
- Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार व ग्रह मंत्रालय के मुताबिक 21 सितम्बर से Technical ( ITI )और Professional Programs वाले Post Graduation और पीएचडी के Students के लिए ऊँच शिक्षा वाले संस्थान खोले जाने की अनुमति दी जाएगी ।
- और,Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार दो राज्यों के बिच और 1 राज्य अंदर सामान के गतिविधयों पर कोई पाबंधी नहीं रहेगी।
दोस्तों ये तो थे की क्या-क्या होंगे और खुले रहेंगे अनलॉक 4.0 के अनुसार यानि ग्रह मत्रालय के Guidelines के मुताबिक, अब हम बात करते है की क्या-क्या बंद रहेंगे इस अनलॉक 4.0 के बिच तो आईये विस्तार से एक-एक कर के जानते है।
ये सब बंद रहेंगे , Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार
अब हम जानते है की इस अनलॉक में क्या-क्या खुले हो सकते है और किस-किस पाबंदियों के साथ।
- नए दिशानिर्देश के अनुसार अभी भी बंद रहेंगे ये सभी जगह_सिनेमा घर, Swimming Pools,मनोरंजक Park और थिएटर।
- जैसे की हमने ऊपर देखा था की Unlock 4.0 के दिशानिदेश के अनुसार व ग्रह मंत्रालय के मुताबिक Containment Zone में 30 सितम्बर 2020 तक LockDown रहेंगे, उसमे कोई प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी।
तो दोस्तों ये थे आज के मुख्य News जो आपको जानना बहुत जरुरी है। अब आप जान गए है की क्या-क्या खुले है और क्या-क्या बंद है। मैं आप से कहना चाहूंगा की अगर आप बाहर जाते है तो Please अपनी सावधानी जरूर बरते क्योकि आपके एक भूल से आपके परिवार को नुक्सान हो सकता है।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिला हो कुछ जानने को मिला हो तो कृपया करके इसे अपने Relatives और दोस्तों में जरूर Share करे ताकि वो भी इस News को जान सके।
धन्यवाद आप सब का मेरे द्वारा लिखा गया इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए।
Posted By Ainesh Kumar
यह भी जाने: