 |
Jeff Bezos Biography In Hindi |
Jeff Bezos : Amazon Success – जेफ बेजोस का जीवन परिचय – Amazon के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की कहानी – Jeff Bezos Biography In Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज amazon e-commerce वेबसाइट किस मुकाम पर है मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की इस वेबसाइट को सबसे बड़ा shopping वेबसाइट बनाने के लिए जिन लोगों का इस में योगदान है वो काफी अनोखी दास्तान है !
हाँ, मैं आपको इस आर्टिकल में Jeff Bezos के बारे में बताने बाला हूँ वैसे Jeff Bezos का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन बेज़ोस है। अभी के समय में Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर सख्स में गिना जाता है और Jeff Bezos का जनवरी 2021 तक का कुल आय US$185.7 billion है !
जेफ्फ बेज़ोस 2017 से अभी तक सबसे अमीर आदमी का खिताब अपने सर पर चढ़ाये हुए थे लेकिन एलोन मस्क ने उनका ताज अब अपने नाम कर लिया है दोस्तों मैं बताते चलू की वैसे एलोन मस्क की कहानी भी काफी लाभप्रद है आप उनकी भी आप बीती से बहुत कुछ सिख सकते है, 2020 के शुरूआती सालों में एलोन के पास 50 बिलियन डॉलर से भी कम था लेकिन 2021 में वो सबसे अमीर आदमी बन चुके है वैसे यह आर्तिक्ल एलोन के ऊपर नहीं बल्की जेफ्फ बेज़ोस के ऊपर है तो चलिए उनके बारे में और विस्तार से देखते है उनके जीवन में किस प्रकार के उतार – चड़ाव आया चलो देखते है !
Jeff Bezos के पास amazon के अलावा और भी कारोबार है जैसे की ” Blue Origin ” एंड ” Whole-Food Company” दोस्तों amazon के फाउंडर को अपने ही देश में Charity ना करने का भी आरोप लगते आया है साथ ही कई प्रकार के Political प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा है जेफ्फ बेज़ोस को !
क्या आप जानते है की जेफ्फ बेज़ोस के साथ काम करने वाले कर्मचारी ज्यादातर ना खुश रहते है जेफ्फ बेज़ोस से उनका कहना है की जेफ्फ बेज़ोस सिर्फ customers Review लेते है और अपने Employee के ऊपर ध्यान नहीं रखते है खैर दोस्तों कहानी तो इनकी बहुत अनोखी है हम आगे बढ़ते है और जानते है इसके शुरुआती दिनों के बारे में !
प्रारंभिक जीवन Early Life ( Early Life And Career )
जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ था। जेफ़ बेज़ोस की शुरुआती पढाई रिवर ओक्स एलीमेंट्री स्कूल में हुई। जेफ बेज़ोस बचपन से ही एक बुद्दिमान बच्चे थे। उन्हें कम उम्र से ही विज्ञान और अन्य चीजों में रूचि थी। जेफ़ का मन यांत्रिक कार्यों में लगता था।
शिक्षा बहुत उपोयोगी ज्ञान का बोध कराता है, जेफ़ ने फ्लोडिया से 10 वीं की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद बेज़ोस ने फ्लोडिया विश्वविद्यालय में एक विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। 1982 में इस प्रशिक्षण का फायदा जेफ़ को मिला और फिर जेफ ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के अध्ययन के लिये दाखिला लिया।
वह बचपन में ह्यूस्टन, टेक्सास में रहते थे, उन्होंने 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
वो महज 5 साल में जान गये थे की कैसे एक नत खोला जाता है, इसी तरह और भी इनके बचपन की कर्तुते है .जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस (12 जनवरी 1964 का जन्म) अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं। दोस्तों जेफ़ के शुरुआती दिन उनके नाना के साथ बीते। जेफ़ के नाना ने अपने कार्य से इस्तीफ़ा ले लिया और जेफ़ के पशु फार्म में काम करने लगे। वे अपने नाना जी के साथ वहां कार्य किया करते थे।
व्यवसाय ( Jeff Bezos Business )
आपको बता दूँ की जेफ्फ बेज़ोस ने डी. ई. शॉ से में काम करते थे और अमेरिका मे तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट को देखते हुए जेफ अपनी नौकरी छोड़ इंटरनेट कंपनी खोलने का फैसला करते हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और 5 जुलाई को अपने गैरेज में अमेज़न की स्थापना की। अमेजन डॉट कॉम में उन्होंने बहुत मेहनत की जिससे वे एक प्रमुख अमेज़न डॉट कॉम के व्यापार के क्षेत्र में अरबपति बन चुके हैं। आज दुनिया में कोई ही ऐसा होगा जिसे amazon के फाउंडर के बारे में पता न होगा ! 90 के दशक में एक ऐसी खोज हुई जिसका असर दुनिया पर अभी तक है।
जेफ्फ बेज़ोस सबसे पहले सस्ते दामों पर किताब मुहहिया करवाने का सोचा इसीलिए उन्होंने
ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की लिस्ट बनाते हैं। किताबों की कम कीमत और कभी न खत्म होने वाली मांग को देखते हुए वह ऑनलाइन किताब बेचने के लिए वेबसाइट शुरू करते हैं।
कंपनी को पहले दो हफ्तों में ही भविष्य नजर आ गया। महज दो हफ्तों में कंपनी की कमाई 20 हजार डॉलर हर हफ्ते होने लगी। जेफ रेवन्यू को कंपनी की ग्रोथ में लगाते रहे। दो महीनों में ही ऐमजॉन ने अमेरिका के 50 राज्यों में अपना बिजनस शुरू कर दिया। इस सभी बिज़नस से जेफ्फ को बहुत फयादा नज़र आ रहे थे और वो अब और विस्तार चाहते थे अपने बिज़नस में
अमेजन डॉट कॉम वेवसाइट शुरू करके जेफ बेज़ोस ने एक इतिहास रच डाला हैं। उन्होंने इंटरनेट क्रांति की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन सेलिंग और नेट बैंकिंग का युग को भी शुरू कर दिया।
जेफ्फ बेज़ोस ने एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के स्थापना की, इस कंपनी का लक्ष्य सामान्य लोगों के लिए अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता बनाना है।ब्लू ओरिजिन(Blue Origin) ने 2015 में अंतरिक्ष के लिए परीक्षण उड़ानें शुरू कीं
उन्होंने amazon का नाम कुछ इस प्रकार रखा था बेज़ोस ने दक्षिण अमेरिका की अमेज़न नदी के नाम पर अपनी नई कंपनी का नाम “अमेज़न” रखा, क्योंकि इसका नाम वर्णमाला की शुरुआत में “ए” अक्षर से शुरू हुआ। उन्होंने अपने माता-पिता पैसे लिए और अमेज़न में निवेश किया।
आज आप घर में रहते हुए ऑनलाइन कुछ भी मंगा सकते है और ये सब संभव हो पाया जेफ्फ बेज़ोस की वजह से हुआ है उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी किया है ऐसे ही नहीं वो है सबसे अमीर आदमी अमेज़न डॉट कॉम की मदद से जेफ़ ने लोगों को खरीददारी करने का एक अन्य नज़रिया दिया है। इसमें ग्राहक को ऑनलाइन सामान आर्डर करना होता है और एक कंपनी का कर्मचारी आकर सामान घर दे जाता है या कूरियर के माध्यम से व्यक्ति के पते पर सामन भेजा जाता है।
जेफ्फ बेज़ोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर में अमरीका के वाशिंगटन पोस्ट को खरीदा था। सबसे पहले कंपनी को ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू किया फिर वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं में विस्तार किया है।
21वीं सदी के आते ही जब डॉटकॉम का गुबारा फुटा तो अधिकतर ऑनलाइन कंपनियां उससे बुरी तरह प्रभावित हुई लेकिन ऐमजॉन उसके बाद और मजबूत हुआ। कंपनी को प्रॉफिट पहली बार 2001 में हुआ। और अभी तक प्रॉफिट हो ही रहा है !
निजी जीवन ( जेफ्फ बेज़ोस के Personal Life )
जेफ़ के माता-पिता के पास एक गैराज थी, बाद में जेफ़ ने गैराज को एक विज्ञान की प्रयोगशाला में बदल दिया था। इसके अलावा, जेफ़ के माता पिता ने 25000 एकड़ की जमीन पर एक पशु फार्म खोला था। उनके नाना परमाणु ऊर्जा आयोग में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर थे।
जेफ़ जब 5 साल के थे। तब उनके पिता जी ने दूसरी शादी की। जेफ़ की माँ का नाम मिगुअल था। उनकी माँ का जन्म क्यूबा में हुआ था। उनकी माँ ने एक्सान नामक कंपनी में कुछ दिनों काम भी किया है। 1990 के दशक के दौरान, बेज़ोस ने सार्वजनिक दान और सामाजिक कल्याण करने के साथ अमेज़न को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की। दोस्तों आपको बता दूँ की जेफ्फ बेज़ोस 15 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गये।
जेफ ने एक अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लिये एक नेटवर्क बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया जिसका नाम फिटेल था। उसके बाद जेफ़ ने एक बैंक ट्रस्ट में एक उप-सभापति के रूप में भी कार्य किया है।
और आप को पता ही है की आज amazon के प्रोडक्ट्स और quality सबके लिए सबसे ऑनलाइन वेबसाइट वाला बन चूका है और इस से जेफ्फ बिलियन डॉलर कमा रहे है !
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने जाना ” Jeff Bezos : Amazon Success – जेफ बेजोस का जीवन परिचय – Amazon के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की कहानी – Jeff Bezos Biography In Hindi ” तो आपको जेफ्फ बेज़ोस सभी के बारे में जान कर कैसा लगा प्लीज कमेंट में जरुर बताए !
Jeff Bezos : Amazon Success – जेफ बेजोस का जीवन परिचय – Amazon के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की कहानी – Jeff Bezos Biography In Hindi
तो इसी जज्बे और उमंग के साथ आप सब से लेता हूँ विदा तो दोस्तों मैंने सारे प्रश्न को Cover Up कर दिया है आप समझ गए होंगे अगर आप ने पूरी सीदत से मेरे इस आर्टिकल को पढ़े होंगे तो। अगर फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अपना Question पूछ सकते है।
अगर आप सब को मेरे इस आर्टिकल से कुछ ज्ञान मिला या आप ने कुछ जाना तो Please इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Share करे। और अगर आप कुछ पूछना चाहते है या आप कोई और टॉपिक से related आर्टिकल चाहते है तो भी Comment करे नहीं तो आप Facebook और Instagram पर भी Follow कर सकते है और पूछ सकते है।
जय हिंद जय भारत ( हिंदुस्तानी है हम )
धन्यवाद!
Posted By: Ainesh Kumar
यह भी जाने :
Related