![]() |
Space-Se-Astronaut-Return-Kaise-Aate-Hai |
क्या आप ने कभी यह सोचा है की जो अंतरिक्ष यात्री जिसे Astronaut या Cosmonaut कहते है, वो अंतरिक्ष में किस प्रकार जाते और वापिस आते है। Well, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे।
नमस्कार दोस्तों मेरे इस आर्टिकल पर मैं Ainesh आपका स्वागत करता हूँ। आज के इस नए प्रश्न को हम टटोलेंगे और जानेंगे की कैसे कोई भी एस्ट्रोनॉट स्पेस में जाते है और वापिस आते है।
यह भी पढ़े:-Interesting And Amazing Facts About Pluto In Hindi
दोस्तों हम आगे बढ़े उससे पहले हम जान लेते है की Rocket और SpaceCraft (अंतरिक्ष यान ) में क्या अंतर है चुकी ये दोनों के मदद से ही कोई Satellite या एस्ट्रोनॉट स्पेस में जा पाते है।
क्या अंतर् है Rocket और SpaceCraft के बिच ?
आपको मैं एक उदहारण से समझता हूँ वैसे ज्यादातर लोगों को यह Confusion रहता ही है की अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में राकेट के द्वारा ही जाते है। बात सही है, लेकिन कुछ Cases में और कुछ सिमा तक ही।
Rocket ( राकेट ):-राकेट एक प्रकार का इंजन होता है जो किसी भी SpaceCraft या Satellite को Space में ले जाते है। Actually, दोस्तों राकेट दो कारन से स्पेस में जाते है जब किसी Satellite को किसी के स्पेस कक्षा में स्तिथ कराना हो तो और जब कोई अंतरिक्ष यात्री स्पेस में जाता हो तब। जब सिर्फ Satellite को ले जाना होता है तो खाली एक Main Rocket और चारों ओर से लगे छोटे-छोटे Booster काम आते है। अंतरिक्ष में एक सीमा तक जाते ही सभी Booster अपने ईंधन खत्म करके Main Rocket से अलग हो जाते है, फिर अंत समय में Satellite को अपने कक्षा के समक्ष ला कर वो Main Rocket भी अलग हो जाते है। तो दोस्तों इस प्रकार कोई satellite अंतरिक्ष की कक्षा में जाते है केवल एक Main Rocket और कुछ Booster की साहयता से, लेकिन जब बात आती है एक अंतरिक्ष यात्री की तो बात अलग हो जाती है। आप को बता दूँ की एक बार राकेट का इस्तेमाल कर देते है तो फिर उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है और ना ही उसमे लगे Booster का।
SpaceCraft ( अंतरिक्ष यान ):-आप अंतरिक्ष यान को Airplane से Compare कर सकते है। जिस प्रकार एक हवाई जहाज में लोग सफर करते है और Pilot उसे Monitor करते है ठीक इसी प्रकार SpaceCraft काम में आते है Same उसमे भी अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेस सफर को अंजाम देते है। इसमें अंतरिक्ष यात्रिओं के लिए कई प्रकार के Equipment और Space में रहने के लिए जरुरी सामान रहते है।
आप जान गए है की राकेट और अंतरिक्ष यान में क्या अंतर है हम आगे बढे उससे पहले हम एक और नियम पर बात करते है वो है राकेट को ऊपर उड़ने का नियम मतलब निचे मैंने समझया है।
राकेट उड़ने के नियम :-Newton के तीसरे नियम के अनुसार for every action (force) in nature there is an equal and opposite reaction.
मतलब की इस दुनिया में अगर कोई वस्तु किसी दूसरे वस्तु पर Act करे या कार्य करे तो उल्ट में वो भी पहले वाली वस्तु पर कार्य करेंगे। अब मान लीजिये की हमने किसी बॉल को एक दिवार पर मारते है तो ठीक उसी Speed से बॉल Return हमारे पास आएगी और इसी नियम के बदौलत ही कोई राकेट स्पेस की कक्षा में जा पाता है। राकेट अपने निचे के हिस्से से जुड़े होते है जिसके साथ दो बड़े Booster लगे होते है और एक Main Rocket जो स्पेस तक कोई SpaceCraft को पहुंचता है। दोस्तों इसके बारे में हम Details में निचे पढ़ेंगे।
यह भी पढ़े:-Pluto Is A Dwarf Planet-Facts About Dwarf Planet-In Hindi
स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स कैसे जाते हैं और वापिस पृथ्वी पर कैसे आते हैं?
अब मान लीजिये की Astronauts को वापिस धरती पर आना है तो कैसे आयेंगे। दोस्तों आप जानते है की जब SpaceCraft को Main Rocket स्पेस में छोड़ता है तब वो अलग हो जाते है तो फिर कैसे अंतरिक्ष यात्री अब धरती पर आएंगे क्योकि अब तो astronauts के पास Rocket भी नहीं है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की राकेट एक बार किसी को स्पेस में पहुँचाने के बाद बेकार हो जाते है और वो इधर-उधर गिर जाते है धरती पर कही भी या स्पेस में चले जाते है। अब अंतरिक्ष यात्री SpaceCraft के मदद से जाते है धरती पर।
यह भी पढ़े:-How Were The Earth And Moon Formed-Explained In Hindi
Note: आप को बता दूँ की SpaceCraft में Fuel जो भरा जाता है वो Space Station से भरा जाता है। यानी जितने भी मिशन सफल होते है और Fuel की जरूरत पड़ती है वो Space Station से ही लिया जाता है। धरती से Astronauts के लिए समय-समय पर खाने-पिने और जरुरी सामान जैसे Fuel को भी भेजा जाता है।
SpaceCraft धीरे-धीरे धरती के वायुमंडल में Enter करता है लेकिन, उसका रफ़्तार फिर भी काफी ज्यादा होता है। Space Craft के आगे का हिस्सा वायुमंडल के Layer से थोड़ा ऊपर की ओर होता है ऐसा इसीलिए होता है ताकि Friction की वजह से कोई Space Craft Blast ना कर जाए।
वैसे मैं आपको बता दूँ की SpaceCraft के निचे एक आग रोधक के परत लगे होते है ताकि आग लगे भी तो तुरंत भुझ जाए। अब जब SpaceCraft धरती के नजदीक आ जाता है तो वायुमंडल Layer के बराबर उड़ता है। और, इसकी Landing भी उसी प्रकार हो पाता है जैसे एक Airplane का होता है पर जब Space-Craft Runway पर उतरता है तो इसका रफ़्तार काफी ज्यादा होता है इसीलिए इसको धीमा करने के लिए Parachute का इस्तेमाल किया जाता है। और,फिर इस प्रकार Space Mission सफल होता है।
Note: (1) जो Space Craft से Astronauts आते है उसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है क्योकि ये Reusable होता है।
( 2 ) आप जानते है की एक बार राकेट का इस्तेमाल करने के बाद इसे Reuse नहीं कर सकते है लेकिन Private Company SpaceX के मालिक Elon Musk ने यह चमत्कार कर के दिखा दिया है उन्होंने एक राकेट को स्पेस में भेजे और वापिस ठीक उसी प्रकार वापिस भी ले आये। तो दोस्तों हम आशा करते है की आगे Future में इस तरह के और भी Mission सफल हो सके।
So, हे दोस्तों अब आप जान गए है की किस प्रकार कोई Astronauts Space में जाते है और वापिस आते है। अगर आपने इस आर्टिकल से कुछ सीखा है तो Please इसे अपने परिजनों और दोस्तों में Share करे। धन्यवाद !
Posted By Ainesh Kumar
यह भी जाने:
क्या होगा अगर एस्ट्रोनॉट स्पेस में खो जाते है तो ?
मानव जाती का भविष्य क्या है, क्या सच में 2060 में धरती का अंत हो जायेगा ?
accha gyan hai bhai