INTERESTING & AMAZING FACTS ABOUT PLUTO IN HINDI || ब्रम्हांड के सबसे रोचक तथ्य
जाने कुछ रोचक तथ्य PLUTO PLANET के बारे में – Pluto Planet In Hindi
जैसा की हम जानते है कि PLUTO को एक बौना ग्रह ( The Dwarf planet ) के रूप में भी जाना जाता है! 24 अगस्त 2006 को अन्तर्राष्ट्रीय खगोल संघठन (IAU =The International Astronomical Union ) ने प्लूटोको
बौना ग्रह की श्रेणी में रख दिया !चूकि, PLUTO को पहले एक ग्रह माना जाता था ! परंतु , कुछ कारणों की वजह से उसे बौने ग्रह की श्रेणी का दर्जा दे दिया गया ! 2006 से पहले , जब इसे ग्रह का दर्जा दिया जाता था तो, pluto को मिला कर कुल ग्रहो की संख्या 9 थी। जो 2006 के बाद 8 हो गयी !!!
2 .चूकि, Clyde W. Tombaugh ने प्लूटो को गलती से खोज लिया था जबकि वे PLANET – X नामक एक अज्ञात ग्रह की तलाश में था जो URANUS and NEPTUNE की कक्षाओं में गड़बड़ी पैदा कर रहा था .
रखा जाए।
6. NASA (National Aeronautics and Space Administration) के द्वारा LAUNCH किया गया अंतरिक्ष -यान का नाम NEW HORIZONS था ;जिसे 2006 में भेजा गया था।
7. NEW -HORIZONS यान जो एक PIANO के आकार का था ; उसे सिर्फ PLUTO के बारे में बताने के लिए बनाया गया था।
# PLUTO भाई -साहब के उपग्रह !!! ( Pluto’s Moon In Hindi )
चूकि,अभी तक हम जितने भी बात की है उस से पता चलता है की प्लूटो बहुत ही छोटो ग्रह है हमारे अपने बाकी PLANETS से पर फिर भी ये अपने जैसे DWARF -PLANET के राजा है। और राजा होने के नाते इसके कुछ सेवक भी होने चाहिए तो इसी लिए अब हम इसके उपग्रह के बारे में बात करेंगे।
2. Styx, Nix, Kerberos, and Hydra.
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही और मैं आशा करता हूँ की आप सब को प्लूटो के बारे में जो जानकारी चाहिए थी वो आप को मिल गयी होगी और आप अच्छी तरह समझ भी गए होंगे।
तो आखिर में मैं यही कहना चाहूंगा की मैंने अपना काम कर दिया
है ;अब आप की बारी है इसे पढ़े और इसे SHARE करे।
आपका धन्यवाद !!!