{ JOB } Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? || Top 10 Freelancing Sites To Earn Money 2021 || In Hindi
यह भी पढ़े:
[Full Details] How To Make Money Online Working From Home – घर से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका 2021
आज देश में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है आएदिन आप news paper में देख सकते है डाटा को, इसीलिए लोगों द्वारा google, youtube और opera जैसे और भी जगहों पे लोग अपने हिस्साब के लिए jobs ढूंढते रहते है. जैसे “how to make money online” ” how to do work from home ” “घर से पैसे कैसे कमाते है, etc. तो आज के आर्टिकल आपको मदद करेगा और आप भी बाकी लोगों की तरह ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे. तो चलिए अब शुरू करते है बिना किसी देरी के.
Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? Top 10 Freelancing Sites – 2021
आज के समय बहुत ही दुर्लब है मतलब ये है की आप अपने घर से काम कर सकते है वो भी आसानी से आप घर से पैसे कमा सकते है. साल 2020 से 2021 में बहुत सारे लोगों का काफी नुक्सान हुआ होगा, और लॉक-डाउन के वजह से बहुत से लोगों के नौकरी भी छूट गयी थी. अब जिन लोगों के पास Skill है उन लोगों को दोबारा से पैसा कमाने के ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी. लॉक-डाउन का सही उपयोग करके जिन भी लोगों ने अपनी Skill पर ध्यान दिया है आज वो ऑनलाइन काम करने भी पैसा कमा पा रहे है. इसलिए Freelance Work पैसे कमाने के लिए आपके पास Skills का होना बहुत ही जरूरी है बिना Skills के पैसा कमाने के बारे में सोचना बहुत ही मुश्किल है।
Freelancing क्या है? ( what is freelancing ) – अगर आपके पास भी कोई ऐसा काम करने का तरीका मालूम है तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, यदि किसी व्यक्ति में Skills है और वह अपनी उन्ही Skills के जरिये पैसा कमाना चाहता है तो Freelance एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की Skill के आधार पर नौकरी प्रदान कराता है मतलब यदि किसी व्यक्ति में कोई तजुरबा है या skills है, कोई कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए use करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले में पैसे दे, इसे ही freelancing का नाम दिया जाता है. अब freelancing बहुत तरह की हो सकती है. मेरे कहने का मतलब है कि music का, script का ,content writing का, SEO का, Logo design का या designing का, ये सब freelancing में शामिल है. तो अब आप समझ गये होंगे की freelance और freelancing क्या है.
नोट:अब इसमें जब भी आपको समय मिलता हो तब आप अपने उसी समय में इस प्लेटफार्म पर काम करते है आपको कोई भी प्रेशर नहीं रहता है की आप काम क्यों नहीं कर रहे है. इसीलिए हम लोग इसे Freelance के नाम से भी जानते है. और जो लोग इस काम को करते है उन्हें Freelancer कहा जाता है.
यह भी पढ़े:
( Online ) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – ऑनलाइन पैसे कमाने के असली तरीके || How to Make Money Online – Real Ways to Make Money Online || In Hindi
नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ??? Tips For Beginners In Hindi || How to Apply for a Job Online Tips For Beginners || In Hindi
Freelancing sites पर काम करने के लिए क्या होना चाहिए
अब हम जानते है की आपको क्या -क्या चाहिए एक freelancer बनने के लिए, आपको Freelancing के लिए जो चाहिए वो निचे दिए गये है.
1. आपके पास लैपटॉप या PC होना चाहिए
2. इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
3. Skill होना चाहिए
4. समय होना चाहिए
Freelancing Sites से पैसे कैसे कमाए – Freelancing Jobs कैसे शुरू करे
Step 1. Skill को जाने ( आप क्या कर सकते है आपको किस में interest है सबसे पहले वो जाने )
Step 2. प्रोफाइल बनाये ( freelancing websites पर आप अपना Attractive प्रोफाइल बना सकते है )
Step 3. पोर्टफोलियो बनाये ( इसमें आप skills या पुराने कामों का वेओरा दे सकते है )
Step 4. प्रोजेक्ट और बिडिंग ( इसमें आपको अपने skills के हिसाब से काम ढूँढना है और उसका prize tag करना है )
Step 5. इंतज़ार करे और काम मिलने पर पूरा करे.
Step 6. फीडबैक जरुर ले और rating कराये ( मैंने आपको बताया की आपके प्रोफाइल की rating ही आपके पैसे decide करता है इसी लिए दिए गये समय में ही काम करे ताकि लोग positive rating करे )
यह भी पढ़े:
How To Make Extra Money Online: किन-किन तरीकों से ऑनलाइन 1 लाख रुपया महीना कमाया जा सकता है???
Top 10 Freelancing Site To Earn Money 2021 – freelancing websites – In Hindi
Freelancing Sites – देखिये अब अगर कोई अपना काम करवाना चाहता है तो वो एक particular sites पर जायेंगे जिसे freelancing sites कहते है अर्थात freelancing sites एक ऐसा platform provide करती है जहाँ पर buyer और freelancers एक दूसरे को ढून्ढ सकें और एक-दूसरे के साथ interact भी कर सकें. आजकल internet पर ऐसे ढेरों websites मिल जाएँगी जहाँ पर आप अपना freelancing का business चला पाएंगे.
1. Fiverr
2. Upwork
3. PeoplePerHour
4. Toptal
5. Freelancer
6. Guru
7. Project4Hire
8. SimplyHired
9. 99Designs
10. Freelance Writing Gigs
इसके अलावा भी बहुत से फ्रीलांसिंग sites है जिसे आप use कर सकते है. अब आपकी जो भी Skills है उनके आधार पर अलग-अलग जॉब पोस्ट कर सकते है उसमें आपको जो भी काम करना हो तो उसके लिए आप पोस्ट कर सकते है, और जिन भी लोगों को वो काम करवाना होता है वो Quotes करके आपको बताते की मुझे आपसे ये काम करवाना है.
इसी प्रकार और बहुत सी websites हैं जहाँ पर आप अपना freelancing का काम ढून्ढ सकते हैं. यदि आपको ऐसी sites पर काम ढूँढने में problem आती है तो आप direct भी कई companies या online organizations से contact कर सकते हैं.
आज-कल बहुत सारे ऐसे लोग है जिनका काम छूट गया है या अभी आप पढाई कर रहे है और आप पढाई के साथ-साथ ही कुछ पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Freelancing बेस्ट रहेगा.
Freelancing में आप किस प्रकार के jobs कर सकते है ?? Freelance Work करने के लिए किस तरह की Skills होना चाहिए
आप ये सभी काम कर सकते है जो निच्चे दिए गये है:
Programming
Web Design
Logo Design
Illustration
Photoshop
Photo Editing
Web Development
App Development
Animation
Graphics
Video Editing
Content Writing
Data Entry.Etc इस तरह के काम मिल सकते है।
अब हम बात करते है की आपके पास कौन – कौन से skills होने चाहिए अगर आप freelancing sites से पैसा कमाना चाहते हो तो.
Freelancing sites पर काम करने के लिए आपको इस तरह की Skills होना चाहिए जो निच्चे दिया हुआ है:
Video Editing Skill
Script Writer Skill
Online Teaching Skill
Proof Reading Skill
Podcast Artist
Voiceover Artist
Logo Design Skill
Coding Skill
Content Writing Skill
Web Designing Skill
Photographer
Cinematographer
SEO Skill
Song Writing Skill
Social Media Manager, और इसी तरह के और भी skills की जरूरत है तो ये कुछ High Demanding Freelance Jobs का लिस्ट है यदि आपको इनमें से कोई भी Skill है तो आप ऑनलाइन काम करके या Freelance Work करके पैसा कमाने के योग्य है.
मैंने देखे है लोग हर घंटे के 100 से 150 डॉलर भी चार्ज करते है ये सब आपके प्रोफाइल rating पर depend होता है.
हाँ, शुरुआत में आपको इतना पैसा तो नहीं मिलेगा मगर जब आप अच्छे से काम करेंगे और आपके प्रोफाइल रेटिंग्स अच्छी तो क्लाइंट आपको अच्छे पैसे भी दे सकते है.
आशा है कि ऊपर दिए गयी explanations और examples के जरिये मैं आपको freelancing का meaning और benefits समझाने में सक्षम रहा हूँ.
Conclusion
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Freelancing की top 10 sites के बारे में समझ आ गया होगा.
आज आपने क्या सीखा, मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Freelancing से पैसे कैसे कमाए? | Make Money Online From Freelancing In Hindi 2021 जरुर पसंद आई होगी। दोस्तों अब हम बात करते है की आखिर में आप ने क्या जाना कुछ प्रश्न के बारे में जो कुछ इस प्रकार है जैसे – Freelancing se paise kaise kamaye? | Freelancing से पैसे कैसे कमाए? | Make Money Online From FreelancingIn Hindi 2021
दोस्तों आप लोगों को Freelancing se paise kaise kamaye? | Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए . Make Money Online From Freelancing In Hindi 2021 के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा.
लोग search करते है वो कुछ इस प्रकार के प्रश्न होते है जो आपको निच्चे दिख रहा है, इसके अतरिक्त और भी प्रशन पुचा जाता है आप अंदाज़ा लगा सकते है.
Freelancing se paise kaise kamaye?
Freelancing se paise kaise kamaye 2021? In Hindi
Make money online in hindi 2021
work from home in india 2021-22
Freelancing से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके
Freelance का मतलब क्या होता है ?
तो दोस्तों मैंने सारे प्रश्न को Cover Up कर दिया है आप समझ गए होंगे अगर आप ने पूरी सीदत से मेरे इस आर्टिकल को पढ़े होंगे तो. लेकिन फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अपना Question पूछ सकते है. यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख कैसे Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
अगर आप सब को मेरे इस आर्टिकल से कुछ ज्ञान मिला या आप ने कुछ जाना तो Please इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Share करे. ताकि आपका Knowledge और बढ़े तथा साथ ही अपने जानने वालों का भी अब अगर आप कुछ पूछना चाहते है या आप कोई और टॉपिक से related आर्टिकल चाहते है तो भी Comment करे नहीं तो आप Facebook और Instagram पर भी Follow कर सकते है और पूछ सकते है. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
जय हिंद जय भारत ( हिंदुस्तानी है हम )
धन्यवाद!
Posted By: Ainesh Kumar
1 thought on “{ JOB } Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? || Top 10 Freelancing Sites To Earn Money 2021 || In Hindi”