Email Marketing Kya Hai || How To Use || Learn Digital Marketing In Hindi || ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है – Explained By Ainesh Kumar
हेलो दोस्तों, आप सब का एक बार फिर से Welcome है मेरी दुनिया में जिसका नाम है @Gyanvigyanfacts और मुझे नहीं लगता है की आप सब को मेरे बारे में बताने की जरूरत है। वैसे मेरा नाम Ainesh Kumar है और मैं आप सब के लिए Universe Facts, Physical Fitness, Digital Knowledge और सरकारी योजना,इत्यादि। इसी तरह के कई सारे Topics से Related Article लिखता रहता हूँ।
So Dosto, आज हम जानेंगे की Digital World में Email Marketing क्या होता है और ये कैसे काम करती है,जिस तरह से पूरी दुनिया Traditional भेषभूषा या Traditional Marketing को छोड़ अब Digital Marketing की ओर अग्रसर हो रहे है उसे देख कर तो लगता है की अब सब काम Digitally होने वाला है ब्लकि हो रहा है।
Internet की दुनिया या यूँ कहे की Internet Marketing के तो बहुत से तरीके है जैसे Social Media (Instagram,FB और Twitter,इत्यादि ), Search Engine और Video लेकिन इस सब में जो सबसे ज्यादा कारगर है वो है Email Marketing .
तो आईये अब हम शुरू करते है… बिना देरी किये
Email Marketing क्या है ???
जैसा की हम जानते है की Marketing का मतलब होता है Promotion और जब हम कोई भी काम Online करते है जैसे कोई Service देना या Product को Online बेचना और जब हम ये सब काम Email के द्वारा करते है तो वही Email Marketing कहलाता है।
In Short : किसी भी तरीके की Online Marketing जिसमे Email का मुख्य तौर पर Use किया जाये उसे ही Email Marketing कहते है। या Email Broadcasting करना Email Marketing होता है।
दोस्तों हम जो Regular Email इस्तेमाल करते है उसमे One To One प्रक्रिया है यानी जब आप कोई भी Information भेजते है तो वो एक ही Particular व्यक्ति के पास जाएगा जिसके पास आप Information भेजना चाहते है जबकि Email Marketing वाले Process में One To Many प्रक्रिया होता है यानी जब भी आप कोई Information Share करना चाहते है तो एक ही बारी में आप कई सारे व्यक्ति को वो Information Share कर सकते है।
हम एक Example से समझते है_मान लीजिये की आप एक Blogger है और आप ने कई सारे Post Regularly अपने Blog Platform पर Post करते है अब आप को सब लोगो को बताना है की मैंने अपने Blog Platform पर एक Interesting Post Update किया है इसके लिए आप लोगों के घर – घर जाकर नहीं बोल सकते है ना। इसके लिए आप को Email Subscription Button लगाने होते है अपने Blog Platform पर या उस Website पर जिस Website पर आप Visitors चाहते है ताकि वो आकर आपके द्वारा लिखा Post पढ़ सके तथा आपके Blog पर Organic Traffic आ सके।
यह भी पढ़े:-On page seo kya hai in hindi- On page seo kya hota hai- ऑन पेज seo क्या है- kaise karte hai-On page seo meaning in hindi
Email Subscription: इस Email Marketing System में Email Subscription एक विकल्प है जिसमे एक साथ ही कई सारे Visitors को Email के माध्यम से Information पहुंचने का Update मिल जाता है।बस आप को उस Website या Blog Platform पर लगे Email Subscription Button में अपना Email देना होता है जिस Email पर आप उस Website या Blog Platform का Notification चाहते हो।
आप निचे दिए गए Email Subscription Button देख सकते है तथा मेरे Blog को पढ़ भी सकते है @gyanvigyanfacts.blogspot.com
![]() |
email-subscription |
Email Marketing का और भी कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है जैसे अगर आप ने Facebook या Instagram को अपने Email से Update किया होगा तो कभी भी जब आप को FB या Instagram से Notification आना होगा तो आपके Email Address पर ही आएगा।
इत्यादि।
इसी प्रकार बहुत से Uses है Email Marketing के, तो आप को समझ आ गया होगा की Email Marketing क्यों जरुरी है किसी भी प्रकार के Online Business के लिए।
Email Marketing कैसे करे / ये कैसे काम करती है ???
वैसे दोस्तों ये ज्यादा भी मुश्किल नहीं है बस आप को कुछ बातो को समझना है और करना है जो मैं निचे दे रहा हूँ 👇
1. सबसे पहले आप को एक Email Address की आवश्कता होगी उसके लिए आप एक Email बना सकते है। आप को सुनिश्चित करना है की आप क्यों Email Marketing करना चाहते है क्योकि उसी के हिसाब से आप एक अच्छा – खासा Email ADdress बना सकते है।
2. आप को अब अपने Blog Platform पर Traffic चाहिए इसके लिए आप Email List को Build करे यानी अपने Post पर Subscription Button इस्तेमाल करे ताकि जब भी कोई Visitor आप के Website पर आये और वो आप के द्वारा दिया गया Post पढ़े और वो उसे पसंद आ जाता है तो वो आप के साथ Email के माध्यम से जुड़ सकते है।
तो यही 2 प्रक्रिया है इस में, मैं आप को कोई भी Unnatural और Spamming तरीका नहीं बता रहा हूँ यह सब Natural Way है।
यह भी पढ़े:-ऑफ पेज seo कैसे करे और क्या होता है ऑफ पेज seo- off page seo kaise kare-off page seo tutorial in hindi
Email Marketing के फायदे क्या है ( Advantages Of Email Marketing ) ???
दोस्तों वैसे तो Email Marketing के बहुत से फायदे है लेकिन मैं यहाँ पर कुछ ही फायदे बताऊंगा जो आप के लिए ज्यादा जरुरी हो जाता है जानने के लिए जब आप Email Marketing के बारे में बात करते है।
वैसे तो Email Marketing का इस्तेमाल हर लोगो के लिए अलग – अलग तरीके से होता है जैसे :- मान लीजिये की अगर कोई Blogger है और वो चाहता है की उसके Blog Platform पर Traffic आये तो उसके लिए वो Email Subscription Button इस्तेमाल करते है ताकि जब भी कोई व्यक्ति उस Blogger के Post में Interested है तो वो Email के माध्यम से Subscription ले सकता है। एक Blogger Affiliate Product के Promotion के लिए भी Blog Platform Use करते है।
एक Business Man के लिए Email Marketing Online Services और Products के Promotion से सम्बंधित है।
कुछ Important लाभ है 👉
- एक Survey से पता चला है की 65 % Visitors एक बार ही किसी भी Website पर Visit करते है इस सब का Solution है की आप अपने Website पर Email Subscription Button इस्तेमाल करे तथा आप नया – नया Offers और Important Notification देते रहे तो बहुत कम Chances रहता है की कोई Visitor एक बार Visit करने के बाद दुबारा ना आये।
- आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है अपना Services और Products दे कर।
- Email Marketing किसी भी अन्य Online Service से ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है। आप के मुनाफा और बिक्री के लिए Email Marketing काफी अच्छा Role निभाते है।
तो दोस्तों I Hope You Got Some Interesting Knowledge About Email Marketing.
This is helpful and interesting post. I enjoyed this article.Digital Marketing Company in Jaipur
I like the helpful info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here regularly. I’m quite sure I’ll learn a lot of new stuff right here! Best of luck for the next!
유흥
Awesome!! post and keep it up in future as well. What I learned is Digital Marketing Services is the need of every business to grow and improve ranking in Google search results.