Interesting Facts : 7 अविश्वसनीय तथ्य और रहस्य जो आप को जानना चाहिए- facts of universe in hindi || You must know in hindi
दोस्तों आज हम कुछ अलग़ तथ्य पढ़ेंगे और देखेंगे जो मुझे लगता है आप सब को जानना चाहिए।
तो बिना देर किये , शुरू करते है।
Let’s Get Started…
#1. क्या आप जानते है कि Space में उड़ते हुए Asteroid
कि speed क्या होती है ?
अगर नहीं जानते है , तो जानिये कि एक बन्दूक से निकले
Bullet के रफ़्तार से भी 20 गुणा ज्यादा होती है।
एक Star है जिसका नाम Red Betelgeuse जिसे हम Alpha Orionis भी कहते है। जिसे रात के आकाश में 9 वां सबसे चमकीला तारा और ओरियन के तारामंडल में दूसरा सबसे चमकीला तारा भी कहा जाता है। अब एक और बात आप जानते है कि इस स्टार को अगर अपने Solar System के सूर्य की जगह इस स्टार को रखते है। तब इसका अस्तित्व अपने Jupiter Planet तक चला जाएगा। वैसे इस स्टार का अंत होने वाला है, क्योकि इसका फ्यूल अब ख़त्म होने वाला है।
#2. क्या आप को पता है कि जब दो Neutron star मिलते है
तो उसका Energy कितना होता है ?
तो हाँ IA हम जानते है कि कितना Energy निकलता है जब दो न्यूट्रॉन स्टार मिलते है तो वो जो Energy निकलता है वो क़रीब – क़रीब सूर्य के पुरे अवधि से निकले Energy से भी ज्यादा होता है।
#3. Spaghettification क्या होता है ?
ये वह प्रक्रिया है जब कोई Element / पदार्थ किसी भी Black
Hole के Event Horizon ( Black Hole के मुँह ) पर और तक
जाते ही लम्बा होकर खींच जाता है और विभिन्य टुकड़ो में टूट
जाते है जिसे हम Spaghettification कहते है।
आप जानते है कि Event Horizon के पास Space नहीं है।
और यहाँ पर सब कुछ Freez हो जाता है।
#4. Wow ! Signal (“6EQUJ5”) क्या है ?
Wow ! Signal रेडियोबैंड संकेत है , जिसे अगस्त 15 , 1977
में Big Ear Radio Telescope की मदद से एक काफ़ी
शक्तिशाली Signal मिला जो 6EQUJ5 के रूप में था जो
क़रीब -करीब 72 सेकंड तक था और जब वहा के
Astronomer Jerry Ehman आये तो वो इस Signal को देख
कर बहुत ख़ुश हुए तथा उस सिग्नल को उन्होंने Circle कर
WOW का नाम दिया। क्योकि ,ये रहस्यमय था और अभी
भी रहस्यमय ही है।
क्या कहते है ?
तो IA जानते है , जब पृथ्वी चक्कर लगाती है तब वो दो Stage
से होकर गुजरती है जिसे परिहेलियन (Perihelion ) और
अपहेलियन ( Aphelion ) कहते है।
=> Perihelion :- इसे हिंदी में उपसौर भी कहते है और इस स्तिथि
में पृथ्वी सूर्य के नजदीक आ जाते है।
=> Aphelion :- इसे हिंदी में अपसौर भी कहते है और इस स्तिथि
में पृथ्वी सूर्य से दूर चले जाते है।
#6. क्या आप जानते है तारों का निर्माण कैसे होता है ?
#6. क्या आप जानते है तारों का निर्माण कैसे होता है ?
अगर नहीं तो कोई बात नहीं है मैं हूँ ना आप ने नेब्यूला को
देखा है अगर हां तो तारे भी उसी धूल भरे जाल में बनते
है ” एक ठन्डे पड़े नेब्यूला में हाइड्रोजन और हेलियम के अंश
Gravitational Force के कारण एकत्र होते है दबाव कि वजह से
गैस के एक बड़े गोले का रूप ले लेते है और आंतरिक
नाभिकीय अभिक्रिया के चलते जैसे – जैसे तापमान बढ़ता है।
ये गैस का गोला चमकना शुरू करता है जिसके लिए तापमान
कम-से -कम 0. 8 % चाहिए होता है।
#7. ये थोड़ा Weird है पर आप को जानना चिहिए कि
मोमबत्ती का लौ निचे की तरफ़ क्यों नहीं झुकता है ?
तो IA जानते है इस के पीछे का विज्ञान क्या कहता है
जैसा कि हम जानते है कि Light, Photons के पैकेज होते है।
और इसी वज़ह से मोमबत्ती में उष्मीय ऊर्जा होती है जिसे हम
फोटोन कहते है और इस फोटोन पर गुरुतवाकर्षण काम नहीं
करता है और इसी वजह से ही न तो मोमबत्ती की परछाही
बनता है और ना ही इसके लौ निचे झुकता है।
तो इसी के साथ मैं AINESH KUMAR कुछ Important
Facts लिखा हूँ और मैं आशा करता हूँ आप को पसंद आएगा।
आपका धन्यवाद !!!
Posted By Ainesh Kumar
यह भी पढ़े :