Universe Information: Big Bang Theory || महा विस्फोट || ब्रह्मांड की शुरुआत || The beginning of the universe- Explained In Hindi
Hi , Guys आज हमारा प्रश्न है की क्या सच में ब्रह्मांड की शुरुआत एक Big Bang हुआ है या यूँ कहे की एक महा विस्फोट से हुआ वैज्ञानिको को मालूम हुआ की ये ब्रह्माण्ड आज भी फैल रहा है, तो उन्होंने जानने की कोशिश की ये कैसे फैल रहा है और इस सब की शुरुआत कहा से हुई है, तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे।
So Let’s Begin ...
14 अरब साल पहले से लेकर आज तक का माज़रा__
बिग बैंग के लगभग एक अरब साल बाद, गुरुत्वाकर्षण ने
इन परमाणुओं को गैस के विशाल बादलों में इकट्ठा किया,
जिससे आकाशगंगाओं के रूप में सितारों का संग्रह हुआ।
गुरुत्वाकर्षण वह बल है जो किसी वस्तु को द्रव्यमान के साथ
एक दूसरे की ओर खींचता है – एक ही बल, उदाहरण के लिए,
जिससे हवा में फेंकी गई एक गेंद पृथ्वी पर गिरती है।
पहली बार किसने इस बिग बैंग की बात की थी —1927 में,
जॉर्जेस लेमट्रे नामक एक खगोलशास्त्री का एक बड़ा विचार
था। उन्होंने कहा कि बहुत समय पहले, ब्रह्मांड केवल एक बिंदु
के रूप में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि ब्रह्माण्ड फैला हुआ
है और इसका विस्तार अब जितना हो सके उतना बड़ा हो सकता
है, और यह कि यह फैला रह सकता है।
बिग बैंग के दौरान, ब्रह्मांड में अंतरिक्ष, समय, पदार्थ और ऊर्जा सभी
का निर्माण हुआ। इस विशाल विस्फोट ने सभी दिशाओं में पदार्थ
फेंका और अंतरिक्ष का विस्तार करने के लिए खुद को प्रेरित किया।
जैसे ही ब्रह्मांड ठंडा हुआ, उसमें मौजूद सामग्री ने आकाशगंगाओं,
तारों और ग्रहों को मिला दिया।
The Big Bang Theory :- बिग बैंग वह नाम है जिसका उपयोग वैज्ञानिक ब्रह्मांड के सबसे सामान्य सिद्धांत { Basic Principle } के लिए करते हैं, जो शुरुआती दिनों से लेकर आज तक है। ब्रह्मांड बहुत गर्म, छोटे और घने सुपरफोर्स (चार मूलभूत बलों का मिश्रण ) के रूप में शुरू हुआ, जो नहीं होते तो कोई तारे, परमाणु, रूप या संरचना नहीं होती (जिसे “विलक्षणता -Singularity”
कहा जाता है )।
लेकिन मेरा ये कहना है की जब हम इस Basic Or Fundamental
घटना को अपनी आखों से नहीं देखे है , तो हम कैसे मान ले की
इस ब्रह्माण्ड का विस्तार बिग बैंग के बाद ही हुआ है।
तो आज हम इसी के बारे में और विस्तार से जानेंगे की बिग
बैंग के पक्ष में है और क्या नहीं है।
Important Points :– दोस्तों क्या आप जानते है की हमारे ब्रह्माण्ड के ज्यादातर रहस्य को Hubble Space Telescope ने ही सुलझाया है इसी के साथ इस टेलिस्कोप ने एक बार अनुभव किया की जो – जो ग्लैक्सी हमारे पास है वो धीरे -धीरे हमसे दूर जा रही है और जो – जो Material हम से दूर है वो और दूर जा रहे है। तब वैज्ञानिकों को पता चला की ये Universe लगातार फैल रहा है। तो इस से ये पता चला की ब्रह्माण्ड स्थिर नहीं है वो हमेशा फैल रहा है। अब किसी को ये तो नहीं पता था की ब्रह्माण्ड कैसे लगातार फैल रहा है पर उन्होंने सोचा की जब ये फैल रहा है तो क्या ये नहीं हो सकता की एक वक़्त ये सब Material एक ही बिंदु में रहा हो खैर ये सब तो सिर्फ अंदाजा था लेकिन यही से Big Bang का सिद्धांत आया।
हमारा आँख सिर्फ़ Visible Light को ही देख सकता है,
जो इलेक्ट्रोमग्नेटिक वेव { Electromagnetic Wave } के कुछ पार्ट
है। लेकिन जब Wavelength बढ़ता है तब वो माइक्रो Wave से
Radio Wave की तरफ कूच करता है।
Arno Penzias & Robert Wilson :– 1964 ये दोनों Astronomer
एक नये रेडियो टेलिस्कोप पर अपना संशोधन कर रहे थे
और जिस Telescope पर काम कर रहे थे उसके Antenna
Radio Wave और Microwave को Observe कर सकते थे।
तब उन दोनों ने सोचा की हम मिल्कीवे द्वारा छोड़ी हुई
Light को Consider करेंगे । जब उन्होंने Empty Space की
तरफ उस Radio Telescope को धूमारे तब उनके होश उड़ गए
क्योकि उनके हिसाब से Empty Space है तो उस में कुछ भी
नहीं होना चाहिए लेकिन उन्होंने Observe किया की वहा और चारों
तरफ से Microwave हर तरफ से ये Wave आ रहे थे , इसका
मतलब ये था की वहा कुछ गर्म चीज़ है लेकिन जब उन्हें ये
Wave चारों तरफ से अनुभव किया तो उन्होंने सोचा की ये कोई
तकनीकी Problem है इसी लिए उन्होंने उस Telescope को
अच्छे से सफ़ाई की फिर भी वे Signals आ रहे थे। उन्हें पता तो
नहीं था की ये सब क्या है लेकिन उन्होंने अनजाने में Big Bang के
सबूत ख़ोज लिए थे यानी उसके द्वारा छोड़े गए शुरुआती सालो के
Microwave को उन्होंने Observe कर लिए थे।
इसी ख़ोज के लिए इन्हे 1978 में Novel Prize से भी सम्मानित
किया गया।
Wilkinson Microwave Anisotropy Probe (WMAP )–
Arno Penzias & Robert Wilson के द्वारा अनुसंधान से पता
लगने के बाद वैज्ञानिकों ने WMAP Launch किया जो 2001 में
किया गया था और जो एक Spacecraft था। इसके बाद ब्रह्माण्ड
की शुरूआती सालो की एक Globe और यूँ कहे की एक Map
तैयार किया गया जिसे तैयार करने में लगभग 8 से 9 साल लग गए।
आप उस Spacecraft को भी देख सकते है और उस Map को भी
वो निचे दिया गया है।
तो इसी के साथ I Hope It Was Helpful For YOU .
और आप आज कुछ नया सीखे होंगे और अगर आप के मन में कोई भी इस ब्लॉग से सम्बंधित सवाल है तो Comment में बताये मैं Reply अवश्य करूँगा।
Thank you!
Posted By Ainesh Kumar