Corona News: कोरोना वाइरस के सभी चरण || ALL STAGES OF CORONA VIRUS || CORONA UPDATE- In Hindi
![]() |
corona-news-in-hindi |
दोस्तों आज हम किस stage और किस condition में ये मुझे नहीं लगता है कि आपको बताने की जरुरत है पर ये भी जानना बहुत जरुरी है की हमारा INDIA किस STAGE पर है और इस सब STAGE पर हम अपने आप को कैसे बचाव कर सकते है।और इसी से सम्बन्धित चीन , इटली और अमेरिका में कोरोना का STAGE पर बात करेंगे तथा हम इस सब से कैसे बच सकते हैं।
इस पर भी बात करेंगे तो , आओ आगे बढ़े !!!
जैसा कि हम जानते है Mr. Modi ने हम सब को LOCKDOWN को बख़ूबी FOLLOW करने का आदेश दिए हैं । फ़िर भी , कुछ लोग इस चीज़ को SERIOUSLY नहीं ले रहे हैं। MAYBE, कुछ कारणों कि वज़ह से वो LOCKDOWN को FOLLOW नहीं करते होंगे। खैर , मैं इस पर बहुत ज्यादा तो बात नहीं कहूंगा ; लेकिन आज जिस प्रकार पूरी दुनियाँ इस महामारी(pandemic) कोरोना से गुजर रहीं हैं। उसे देखकर मोदी जी बहुत अच्छे क़दम उठाये हैं। और हमे भी इस चीज़ में सहयोग करना चाहिए।
# कोरोना वायरस के कुल कितने स्टेज होते हैं , भारत किस स्टेज पर है ?
अभी भारत में TOTAL 1000 से ऊपर CASES हैं , कोरोना वायरस के जिस में से 100 से ऊपर CASES ठीक हो चुके हैं। और 30 से ज्यादा लोगों का DEATH हो गया है। तो इसी को देखते हुए हमे जानना चाहिए कि कोरोना के कुल कितने स्टेज होते है।
# पहला स्टेज :- कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के WUHAN शहर के SEA बाजार से हुआ है और यहीं से पूरे दुनिया में यह फैला हैं ।
भारत में भी कोरोना वायरस बाहर से आया है। सिर्फ एक आदमी जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित देश में घूमकर आया है, जो खुद भी संक्रमित है उसके जरिए कई लोग बीमार हो सकते हैं। जब कोई व्यक्ति को बाहर से आते हुए कोरोना से पाया गया तो वो ही पहला स्टेज होता है।
# दूसरा स्टेज (LOCAL TRANSMISSION STAGE): – भारत फिलहाल दूसरी स्टेज में है। यहां अभी तक उन्हीं लोगों में कोरोना वायरस हुआ है, जो किसी कोरोना संक्रमित देश से घूमकर आए हैं , और जिस भी रिश्तेदार के साथ रहता हो उसे भी हो गया हो तथा पता चलता है कि किस जगह से ये वायरस फैल रहा हैं। स्थानीय स्तर पर इसका फैलाव अभी नहीं हो रहा हैं।
# तीसरा स्टेज(COMMUNITY TRANSMISSION):- इस स्टेज में यह बीमारी भारत के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से दूसरे लोगों में फैलने लगेगी। यह बेहद खतरनाक स्थिति हैं । भारत पूरी तरह से यह कोशिश कर रहा है कि इस स्टेज में न पहुंचे। क्योंकि इसमें यह वायरस स्थानीय माहौल के हिसाब से ही खुद को ढाल लेता है और खुद में बदलाव कर लेता है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर फैलना शुरू कर देता है। इस स्टेज में पता नहीं चलेगा की किस वजह से कोरोना फैल रहा है , और इसकी रफ़्तार भी तेज़ी से बढ़ जाता हैं। इस स्टेज पर कोरोना ना पहुंचे इसी वजह से सरकार LOCKDOWN OR SHUTDOWN का आर्डर दिया हैं।
![]() |
wear-mask |
# चौथा स्टेज:- चौथी स्टेज का मतलब ही महामारी होता है, यानी जब देश के अंदर ही बड़े पैमाने पर भौगोलिक स्तर पर बीमारी अपने पैर जमा ले तो मान लीजिए यह चौथी स्टेज पर है। चीन में कोरोना वायरस ने महामारी की शक्ल ले ली थीऔर इसी वज़ह से वहाँ 3000 हज़ार से ऊपर पहुँच गया था आंकड़े । इसके अलावा
इटली, ईरान और स्पेन में भी कोरोना चौथी स्टेज पर है।
हम भगवान , अल्लाह और GOD से दुआ करते हैं कि अब इंडिया और पुरे WORLD में इस PANDEMIC से रक्षा करे !!!
मैं AINESH KUMAR इसी के साथ आप से विदा लेता हूँ ,और दुआ करता हु की आप सब ठीक होंगे।
आपका धन्यवाद !!!
Posted By Ainesh Kumar
2 thoughts on “Corona News: कोरोना वाइरस के सभी चरण || ALL STAGES OF CORONA VIRUS || CORONA UPDATE- In Hindi”